प्राप्त शिकायतों का नियमानुसार निस्तारण किए जाने के दिए निर्देश

डीएम ने जिला सैनिक बंधु की ली बैठक
– प्राप्त शिकायतों का नियमानुसार निस्तारण किए जाने के दिए निर्देश
फोटो परिचय- जिला सैनिक बंधु की बैठक में भाग लेते डीएम व अन्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जिला सैनिक बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में भूमि विवाद, पुलिस सुरक्षा, बैंक से ऋण संबंधी, पेंशन, शिक्षा, चिकित्सीय समस्याएं, आर्थिक सहायता, सैनिकों से शिकायते प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने मौके पर सुना और प्राप्त शिकायती पत्रों में नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित करते हुए पूर्व सैनिकों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

कहा कि प्राप्त शिकायती पत्रों को आईजीआरएस पोर्टल पर भी फीड किया जाये। उन्होंने पिछली बैठक में आए शिकायती पत्रों के निस्तारण की पुष्टि की और निर्देश दिए। जिन विभागों की आख्या नहीं आयी है तत्काल आख्या दें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व सैनिक के आवेदनों को निस्तारित करें कि सूचना संबंधित को दे। उन्होंने पूर्व सैनिकों से कहा कि यदि कोई समस्या है तो बैठक का इंतजार न करें। प्रातः 10 से 12 बजे तक जन सुनवाई की जाती है इसके दौरान अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं जिससे की समस्या का निदान समय से हो सके। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), उप जिलाधिकारी सदर, बिंदकी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, जिला लीड बैंक मैनेजर, जिला पूर्ति अधिकारी, पूर्व सैनिक बंधुओ सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *