जनप्रतिनिधियों ने देखी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट
– विधायकों व बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा सभी को यह फिल्म देखना चाहिए
फोटो परिचय- सिनेमाहाल में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखते जनप्रतिनिधि।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ बिंदकी, फतेहपुर। गोधरा कांड पर आधारित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को दो विधायकों व भाजपा जिलाध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने देखा। फिल्म देखने के बाद जनप्रतिनिधि बोले इस फिल्म में सत्यता को दिखाया गया है सभी को देखना चाहिए।
शनिवार को नगर के मुगल रोड स्थित टॉकीज में जहानाबाद क्षेत्र के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, बिंदकी क्षेत्र के विधायक जयकुमार सिंह जैकी, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता चार्ली सहित तमाम भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गोधरा कांड पर आधारित बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखने पहुंचे। बताते चलें कि 22 वर्ष पहले 27 फरवरी को गुजरात के गोधरा शहर में कारसेवकों से भारी रेलगाड़ी में आग लगने से लगभग 90 यात्री मारे गए थे। इसी गोधरा कांड को लेकर द साबरमती रिपोर्ट फिल्म तैयार की गई है। फिल्म देखने के बाद दोनों विधायकों व भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि राजनीतिक तुष्टीकरण के चलते देश के इतिहास और कई महत्वपूर्ण घटनाओं को दबा दिया गया था। गोधरा कांड उन्ही में से एक है। इस फिल्म के माध्यम से सत्य को सामने लाने का प्रयास किया गया है। लोगों को इस फिल्म को अवश्य देखना चाहिए। इस मौके पर भाजपा नेता सुल्तान सिंह के अलावा स्वाती ओमर, रन्नो गुप्ता, सोमवती निषाद, शुभम सिंह परिहार, विष्णु द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।