एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं व बालिकाओं को किया जागरूक

एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं व बालिकाओं को किया जागरूक
फोटो परिचय- महिलाआंे व बालिकाओं को पंपलेट देकर जागरूक करती शक्ति दीदी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़  फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में आयोजित मिशन शक्ति पंचम चरण व ऑपरेशन जागृति के तहत नारी सशक्तिकरण की कार्यवाही के अनुक्रम में समाज में नारी सुरक्षा व सम्मान एवं नारी स्वावलंबन हेतु जनपद के समस्त थानों की महिला पुलिस कर्मी (शक्ति दीदी) व पुरूष पुलिस कर्मियों द्वारा शहरी एवं ग्रामीणांचलों में जाकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों, कस्बों, गांवों में चौपाल लगाकर महिलाओं, बालिकाओं, छात्र-छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा हेतु विभिन्न पैतरों के साथ-साथ प्रदेश सरकार के जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों 1090 वीमेन पॅावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 108 एम्बुलेंस सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइऩ, 102 स्वास्थ्य सेवा, 1930 साइबर क्राइम व थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण से संबंधित शासन की विभिन्न योजनाओं व प्राथमिकताओं के संबंध में भी जानकारी देते हुए जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरित किए। जनपद के विभिन्न थानों की एन्टी रोमियो टीम ने प्रमुख चौराहो, पार्काे एवं भीड-भाड वाले स्थानों के आस-पास चेकिंग कर मनचलों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत अभियान चलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *