प्रस्तावित भूमि पर ही अन्नापूर्णा भवन का निर्माण कराने की मांग

प्रस्तावित भूमि पर ही अन्नापूर्णा भवन का निर्माण कराने की मांग
फोटो परिचय- डीएम को शिकायती पत्र देने जाते ग्रामीण।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। प्रस्तावित भूमि पर ही अन्नापूर्णा भवन का निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर ग्राम सभा सरांय साबा परगना हथगाम के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा।
डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि पूर्व में ग्राम सभा सरांय साबा परगना हथगाम में अन्नापूर्णा भवन निर्माण का प्रस्ताव हुआ था। लेकिन भवन का निर्माण प्रस्तावित भूमि पर न कराकर ग्राम ठाकुरपुर के पास जंगल में प्रधान द्वारा जबरदस्ती कराया जा रहा है। जहां पर ग्राम सभा के लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में न्यायहित में अन्नापूर्णा भवन का निर्माण ग्राम सभा के केन्द्र बिन्दु नगरा मजरे सरांय साबा में निर्माण करवाया जाना अति आवश्यक है। बताया कि 07 नवंबर को उप जिलाधिकारी खागा को भी शिकायती पत्र दिया गया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रधान अपनी मनमानी पर उतारू है। जिसे रोका जाना जरूरी है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि ग्राम सभा के केन्द्र बिन्दु सरांय साबा में ही अन्नापूर्णा भवन का निर्माण करवाया जाए। इस मौके पर कमल सिंह के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *