कांग्रेसियों ने अर्पित किए पुष्प,गोष्ठी में इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर की चर्चा

पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर कांग्रेसियों ने अर्पित किए पुष्प
– गोष्ठी में इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर की चर्चा
फोटो परिचय- पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करते कांग्रेसी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने ज्वालागंज स्थित कार्यालय पहुंच कर उन्हें पुष्पांजलि दी। साथ ही उनके अदम्य साहसिक कार्यों पर प्रकाश डाला।


गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान एवं शहर अध्यक्ष मो0 आरिफ गुड्डा ने आयरन लेडी इंदिरा गांधी को विश्व की प्रथम सफल, साहसिक, सम्मानित नेता बताते हुए उनके द्वारा भारत हित में किए गए साहसिक एवं विवेक पूर्ण कार्यों का वर्णन किया। तत्कालीन राजनैतिक परिस्थितियों में विश्व में उनके सम्मान की भूरि भूरि प्रसंसा की। गोष्ठी में उपस्थित एआईसीसी सदस्य शिवाकांत तिवारी, वरिष्ठ नेता सुधाकर अवस्थी, कांग्रेस प्रवक्ता देवी प्रकाश दुबे, शहाब अली ने भी इंदिरा जी द्वारा बांग्लादेश बनाने से लेकर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने तक का उल्लेख करते हुए उन्हे सही मायने में भारत रत्न करार दिया। आयोजित गोष्ठी में मुख्य रूप से पंडित रामनरेश महराज, अशोक दुबे, रहमान असलम, अमित श्रीवास्तव, शोभा दुबे, शब्बीर अहमद, अकरम काले, अजय बच्चा, विनय गुप्ता, साजिद राइन, मनोज सविता, रोहित अवस्थी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *