डीबीए चुनाव: अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों पर हुए नामांकन
फोटो परिचय- डीबीए चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के चुनाव में अधिवक्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। नामांकन के पहले दिन विभिन्न गुटों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए। शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन अध्यक्ष पद पर जगदीश प्रसाद गुप्ता व गया प्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शशिकांत वर्मा, उपाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मज़हर हुसैन, सचिव पद अतीत कुमार शर्मा, इंद्रजीत सिंह व जितेन्द्र सिंह, वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी कंचन सिंह, कनिष्ठ सदस्य पद पर संदीप कुमार, संयुक्त सचिव प्रकाशन सतीश शर्मा, कनिष्ठ सदस्य धीरेंद्र कुमार ने पर्चा दाखिल किया। डिस्ट्रिक बार चुनाव में अधिवक्ताओं ने अपने-अपने गुट के प्रत्याशियों को फूल-मालाओं से लादकर प्रत्याशियों के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचे। जहां अपने अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन दाखिल किया। मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील उमराव एडवोकेट ने बताया कि कल (आज) सुबह ग्यारह बजे से लेकर दोपहर तीन नजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह परिहार, विनय कुमार मिश्रा रहे।