विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू टिकैत गुट की हुई बैठक
– डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा
– 25 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने का ऐलान
फोटो परिचय- तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते भाकियू टिकैत गुट के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ बिंदकी, फतेहपुर। विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की एक बैठक हुई। बैठक के अंत में जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। ज्ञापन में किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध कराने नहरे में पानी दिए जाने आदि की मांग की गई। ज्ञापन में 25 नवंबर से तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने की बात कही गई।
बुधवार को नगर के तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की एक बैठक हुई। बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के जिलाध्यक्ष अशोक उत्तम ने कहा कि गेहूं बुआई हेतु डीएपी खाद किसानों को उपलब्ध कराई जाए। नहरों में पानी की आपूर्ति कराई जाए। इस मौके पर यूनियन के जिला महासचिव नवल सिंह पटेल ने कहा कि कुंहू का डेरा व रामपुर के मध्य रिंद नदी में पुल बनवाया जाए। कल्याणपुर गांव के नेशनल हाईवे में ओवर ब्रिज बनवाया जाए। यूनियन के जिला प्रवक्ता दिनेश शुक्ला ने कहा कि गांव में पानी की टंकी जल्द बनवाकर जलापूर्ति चालू की जाए। ग्राम सभा महरहा में सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाया जाए। जिला संरक्षक यदुनंदन आर्य ने कहा कि धान खरीद में पांच किलो की कटौती बंद की जाए। फर्जी धान खरीद में रोक लगाई जाए। जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल सोनकर ने आवारा पशुओं व बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। बैठक के अंत में तहसीलदार अचिलेश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि बार-बार आश्वासन के बावजूद भी किसानों की समस्या हल नहीं की जा रही है जिसके चलते 25 नवंबर से बिंदकी तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चालू किया जाएगा। इस मौके पर मन्नीलाल सोनकर, ममता गुप्ता, गोविंद दुबे, शिवनारायण पटेल, रमाशंकर सूर्यवंशी, जवाहरलाल, राजकुमार, अतर सिंह यादव, रामपाल, जगरूप, राजकुमार, मुशीर हुसैन भी मौजूद रहे।