पीड़िता ने डीएम से शिकायत कर सेक्रेटरी व पंचायत मित्र पर कार्रवाई की उठाई मांग

पीएम आवास लाभार्थी को धांधली के चलते बना दिया अपात्र
– पीड़िता ने डीएम से शिकायत कर सेक्रेटरी व पंचायत मित्र पर कार्रवाई की उठाई मांग
फोटो परिचय- डीएम को शिकायती पत्र देने जाती पीड़िता।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आवास की लाभार्थी महिला को सेक्रेटरी व पंचायत मित्र ने धांधली के चलते अपात्र बना दिया। जिस पर पीड़िता ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर सेक्रेटरी व पंचायत मित्र पर कार्रवाई करते हुए उसे आवास दिलाए जाने की मांग की है।


डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में विकास खंड मलवां के भग्गा सिंह का पुरवा मजरे चक्की गांव निवासी धरमा देवी पतनी स्व0 राज किशोर महिला ने बताया कि उसके पास रहने के लिए घर नहीं है। उनसे पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया था। जिस पर उसका नाम भी क्रमांक संख्या 26 पर और इस बार भी क्रमांक संख्या 08 पर भी नाम था परन्तु ग्राम के पंचायत मित्र गिरजाशंकर व सिक्रेटरी शुभम पाण्डेय ने मिलकर खाते में कालोनी का पैसा लगाने के लिए तीस हजार रूपए की मांग की। उनकी मांग को वह पूरा नहीं कर पाई तो दोनों ने मिलकर उसे अपात्र बना दिया। जिसकी शिकायत उसने जिलाधिकारी से की तो जांच में गए सेक्रेटरी ने गाली-गलौज किया। उसकी बेज्जती करने पर उतारू हैं और बोले जांच करवाती है तो जा अब उन्हीं से कालोनी ले ले। उसने डीएम को बताया कि वह बेहद गरीब है उसका मुंहबोला पुत्र दिव्यांग है। उसे आवास की सख्त जरूरत है। पीड़िता ने डीएम से आवास दिलाने व अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *