सर्व फार ह्यूमैनिटी ने लगवाया रक्तदान शिविर, प्रकाश पर्व से पूर्व निकाली प्रभात फेरी

   प्रकाश पर्व से पूर्व निकाली प्रभात फेरी
– सर्व फार ह्यूमैनिटी ने लगवाया रक्तदान शिविर
फोटो परिचय-प्रभात फेरी निकालते सिक्ख समुदाय के लोग।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जगतगुरू गुरू नानक देव जी के 555 वें प्रकाश पर्व को लेकर गुरूद्वारा परिसर से पांचवे दिन भी प्रभात फेरी निकाली गई। उधर सर्व फार ह्यूमैनिटी के तत्वाधान में साप्ताहिक रक्तदान शिविर भी लगाया गया। जिसका समापन कल (आज) होगा।
गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा के प्रधान चरनजीत सिंह की अगुवई में प्रभात फेरी निकाली जा रही है। प्रभात फेरी में सिक्ख समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पांचवे दिन भी गुरूद्वारा परिसर से प्रभात फेरी ढोल ताशों की धुन की बीच निकाली गई जो विभिन्न मार्गों पर भ्रमण कर पुनः गुरूद्वारा पहुंची। श्री सिंह ने बताया कि जगतगुरू गुरू नानक देव जी का 555 वां प्रकाश पर्व गुरूद्वारा परिसर में धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रमों के पश्चात लंगर का भी आयोजन होगा। इस मौके पर जतिंदर पाल सिंह, गोविंद सिंह, गुरमीत सिंह, वरिंदर सिंह, हरविंदर कौर, प्रभजीत कौर, हरमीत कौर, वीर सिंह, प्रभजस उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *