भोजन जन सेवा समिति ने वृद्धाश्रम में बांटी खुशियां
फोटो परिचय- वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को खुशियां बांटते समिति के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। हर वर्ष की भांति दीपोत्सव के पूर्व भिटौरा रोड जमालपुर मवइया स्थित वृद्धजन आवास के वृद्धजनों के बीच बुधवार को भोजन जन सेवा समिति ने खुशियां बांटने का काम किया। समिति के पदाधिकारियों ने वृद्धजनों के बीच पहुंचकर बुजुर्गों के साथ दिवाली की खुशियां साझा की। जहां एक तरफ पूरा देश दिवाली की खुशियां मनाने को तैयार हैं तो वहीं भोजन जनसेवा समिति पिछले कई दिनों से निरंतर गरीब, असहाय, निराश्रित तबके के परिवार एवं उनके बच्चों को चयनित कर त्योहार सामग्री पहंुचाने का काम कर रही है। ऐसे लोग के बीच समिति इस उद्देश्य से खुशियां बांटने का प्रयास कर रही है कि इस दिवाली कोई घर न हो त्योंहार सामग्री बिना सूना। जिस क्रम में टीम वृद्धजन आवास पहुंची तो वृद्धजनों ने पहुंचे अतिथियों का राधे राधे कर अभिवादन किया तत्पश्चात समिति के सदस्यों ने समस्त वृद्धजनों एवं वृद्धजन आवास की रसोइया सहित कर्मचारियों को भी दीवाली खाद्य सामग्री में लईया, गट्टा, पट्टी, मिठाई का डिब्बा, मोमबत्ती का वितरण वृद्धजनों में किया। वृद्धजनों ने त्यौहार सामग्री का पैकेट पाकर भोजन जन सेवा समिति की टीम व पहुंचे अतिथियों को खूब ढेर सारा स्नेह और आशीर्वाद दिया और आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस मौके कुमार शेखर, अंकित वर्मा, यतीश रायजादा, दीपक अग्रहरि, आशीष मिश्रा, नरेश गुप्ता, मनीष केसरवानी, दिलीप यादव, रामेंद्र सिंह, वृद्धाश्रम के अशोक यादव, दीपक, प्रेम बिहारी आदि रहे।