बीमार गाय का पशु चिकित्सक की टीम ने किया उपचार
फोटो परिचय- (5) बीमार गाय का इलाज करती पशु चिकित्सकों की टीम।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। किशनपुर नगर पंचायत क्षेत्र में काफी दिनों से बीमारी की चपेट में आकर पड़ी गाय की खबर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्वीट होने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के निर्देशन में पशु चिकित्सकों की टीम ने मौके पर पहुंचकर बीमार गाय का उपहार किया। जिसकी सभी ने जमकर सराहना की।
बताते चलें कि किशनपुर नगर पंचायत क्षेत्र में एक गाय काफी दिनों से बीमार पड़ी थी, लेकिन उसकी कोई सुधि नहीं ले रहा था। बीमार गाय को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे कि गौ प्रेम सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। इसी बीच सोशल मीडिया एक्स पर किसी ने बीमार गाय से संबंधित खबर को ट्वीट कर दिया। ट्वीट खबर का संज्ञान लेते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने निर्देश जारी करते हुए पशु चिकित्साधिकारी किशनपुर को निर्देशित किया। जिस पर पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और बीमार गाय का उपचार किया। चिकित्सकों ने बताया कि कुछ ही दिनों में गाय तंदरूस्त हो जाएगी।