प्रभारी चिकित्साधिकारी हसवा पर शराब पीकर ड्यूटी का आरोप

  प्रभारी चिकित्साधिकारी हसवा पर शराब पीकर ड्यूटी का आरोप
– भाकियू टिकैत गुट ने बैठक कर सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
फोटो परिचय-एसीएमओ को ज्ञापन सौंपते भाकियू टिकैत गुट के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की बैठक नहर कालोनी प्रांगण में आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न मुद्दों को लेकर जहां चर्चा की गई तत्पश्चात प्रभारी चिकित्साधिकारी हसवा पर शराब पीकर ड्यूटी करने का आरोप लगाते हुए सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर प्रकरण की जांच करवाते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी पर कानूनी कार्रवाई के साथ ही स्थानांतरण किए जाने की मांग की।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक उत्तम पटेल ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव रामदत्त मिश्रा ने शिरकत की। बैठक को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि जिले के किसान तमाम मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होने कहा कि इन दिनों जिले में डीएपी खाद की किल्लत है।

प्राइवेट दुकानदार किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में अलग-अलग क्षेत्रों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके बाद सभी पदाधिकारी व किसान सीएमओ कार्यालय पहुंचे। जहां उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि प्रभारी चिकित्साधिकारी हसवा अनुपम सिंह शराब का सेवन करके ड्यूटी कर रहे हैं और वहां तैनात महिला संविदा कर्मियों के रात में दरवाजा खुलवाने के लिए कुंडी खटखटाई जाती है। जिससे महिला कर्मियों के अंदर भय व्याप्त है। कुछ महिल कर्मी ड्यूटी जाने में कतरा रही हैं। सीएमओ से मांग किया कि उक्त प्रकरण की जांच कराकर प्रभारी चिकित्साधिकारी पर सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए वहां से स्थानांतरण किया जाए। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, मधुसूदन तिवारी, राम सहाय पटेल, दिनेश शुक्ला, नवल पटेल, यदुनंदन आर्य, रनमन सिंह यादव, मुन्ना खां, कप्तान सिंह यादव सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *