ओम घाट पहुंचा एनसीसी का नौका अभियान
– दस्ते का कर्नल व कैडेट्स ने किया भव्य स्वागत
फोटो परिचय- नौका अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ता।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। बीते मंगलवार को कानपुर से चलकर नजफगढ़ होते हुए एनसीसी का नौका अभियान बुधवार को 60 यूपी बटालियन एनसीसी के जिम्मेदारी क्षेत्र में पहुंचा। ओम घाट पहुंचे अभियान दस्ते का कर्नल बृजेश पठानिया, कमांडिंग आफीसर व कैडेट्स ने भव्य स्वागत किया। अभियान के स्वागत में एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया और रात्रि का आराम करने के पश्चात अभियान ने रात्रि आठ बजे त्रिवेणी संगम प्रयागराज की ओर प्रस्थान किया।
बताते चलें कि यह नौका अभियान गंगा नदी में छह चरणों में संचालित किया जा रहा है। अभियान का प्रथम चरण गत दिनों में अग्रसर है। जिसमें एनसीसी निदेशालय दिल्ली, गुजरात व उत्तर प्रदेश के कुल 72 एनसीसी कैडेट्स (36 छात्र व 36 छात्राएं) प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रथम चरण कुल दस दिनों तक चलेगा। जिसके दौरान कैडेटों के प्रशिक्षण के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक सेवा एवं सामूहिक विकास की गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।