सचिव से तंग प्रधान ने एडीएम को सौंपा इस्तीफा पत्र
– सीडीओ ने मामले की जांच कराए जाने का दिया आश्वासन
फोटो परिचय- एडीएम को इस्तीफा पत्र सौंपते केवई प्रधान।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। खजुहा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत केवई के प्रधान ने सचिव द्वारा किए जा रहे मानसिक उत्पीड़न से आजिज आकर अपने इस्तीफा का पत्र कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर जिलाधिकारी को सौंप दिया। एडीएम ने मामले को सुनकर सीडीओ को अवगत कराने की बात कही। जिस पर पीड़ित प्रधान ने सीडीओ से गुहार लगाई। सीडीओ ने मामले की जांच कराए जाने का आश्वासन दिया है।
केवई गांव के प्रधान पिन्टू पुत्र विजय पाल सिंह ने डीएम को संबोधित एडीएम को दिए गए इस्तीफा पत्र में बताया कि पंचायत सचिव प्राची मिश्रा व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मानसिक प्रताड़ित किया जाता है और धमकी दी जाती है कि अगर उसके हिसाब से कार्य न किया तो धारा 376 का मुकदमा दर्ज करवा देगी और उसके रहते कोई विकास कार्य नहीं होंगे। जिसके चलते ग्राम पंचायत के सभी विकास कार्य रूके हुए हैं। ग्राम पंचायत में काफी कार्य कराए गए व शपथकर्ता मानदेय आदि का भुगतान सचिव द्वारा नहीं किया जा रहा है इसलिए ग्राम्य विकास अधिकारी प्राची मिश्रा को कलक्टर से हटाया जाना जनहित में आवश्यक है। अन्यथा प्राची मिश्रा से प्रताड़ित होकर अपना इस्तीफा पत्र पेश कर रहा है। एडीएम ने मामले की सुनवाई करते हुए शिकायतकर्ता को सीडीओ से मिलकर मामले को अवगत कराए जाने की बात कही। जिस पर पीड़ित प्रधान सीडीओ से मिला और उन्हें ग्राम्य विकास अधिकारी की करतूतों की जानकारी देकर न्याय की गुहार लगाई। सीडीओ ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराकर न्याय दिलाया जाएगा।