करवाचौथ: सजना है मुझे सजना के लिए
– करवाचौथ आज, तैयारी में कोई कमी नहीं चाहतीं सुहागिनें
– बाजार में दिनभर खरीदारी, आभूषण, साड़ी और गिफ्ट की दुकानों पर भीड़
फोटो परिचय- करवाचौथ पर्व को लेकर आभूषण व करवा की खरीददारी करतीं महिलाएं।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर- सुहागिनों का प्रमुख पर्व करवाचौथ आज मनाया जाएगा। जिसको लेकर सुहागिनों के श्रृंगार के लिए बाजार भी सजकर तैयार हो चुका है। निर्जल व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए पति डायमंड रिंग, गोल्ड चेन, चांदी की पायल आदि गहनों की बुकिंग करा रहे हैं। साड़ियों के बाजार में भीड़ है। वाराणसी, बंगलूरू, राजस्थानी, गुजरात की सिल्क साड़ियों को इस बार महिलाएं सबसे ज्यादा पसंद कर रही हैं। दुकानदारों के करवाचौथ के लिए पहले ही तैयारी हो चुकी थी। इस त्योहार के लिए साड़ी व श्रृंगार के अन्य सामान समेत सराफा दुकानों पर कतार लग रही है। चौक बाजार के व्यापारी पप्पन रस्तोगी कहते हैं कि इस बार महंगाई का असर जरूर है लेकिन पर्व का उत्साह कम नहीं है। हल्की चेन, अंगूठी की मांग बढ़ी है।
पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ पर्व 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। एक दिन पूर्व शनिवार को बाजार गुलजार रहे। महिलाओं के साथ दुकानदारों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। ज्वैलरी, कॉस्मेटिक पूजा सामान, कपड़े और गिफ्ट आइटम की दुकानों पर भीड़ जुट रही। महिलाओं के साज-सज्जा के लिए जगह-जगह दुकानें सजी रही। करवा-चौथ पूजन के लिए खास माने जाने वाले मिट्टी के करवे बिकते रहे। इसके साथ ही मिठाई की दुकानें भी सजाई गई हैं। करवा चौथ महिलाओं के लिए खास होता है। महिलाएं निर्जला उपवास रखेंगी। इसमें जितना महत्व व्रत के विधि-विधान का है, उतना ही सजने-संवरने का भी माना जाता है। ऐसे में सोलह श्रृंगार के लिए महिलाओं ने खरीदारी की। ज्वैलरी बाजार की बात करें तो कारोबारियों ने इस पर्व को लेकर विशेष ऑफर भी दिए हैं। पहली बार व्रत रखने वाली स्नेहलता ने बताया कि मांगलिक कार्यक्रमों व त्योहार के लिए खरीदारी के लिए उत्साहित हैं। इस बार त्योहार के लिए अंगूठी, चेन आदि पसंद कर रही हैं। त्योहार पर लाइट वेट और डिजाइनर ज्वैलरी खरीदने का मन है। हल्की ज्वैलरी सस्ती होने के साथ पहनने में भी आरामदायक होती है।
इनसेट-
महंगाई के बावजूद जमकर की खरीदारी
शहर के बाजार शनिवार को देररात तक गुलजार रहे। सुबह से लेकर शाम तक महिलाओं की भीड़ ने दुकानों का रुख किया। महंगाई के बावजूद महिलाओं ने खूब खरीदारी की। मिट्टी के करवे, चूरा, गट्टा, खील, लइया और खिलौनों की खूब बिक्री हुई। इस साल मिट्टी का करवा 25 से 50 रुपये में तो चूरा 70 से 80 रुपये, गट्टा 120 रुपये और लइया 70 से 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा था। खील 140 रुपये और खिलौने 110 से 120 रुपये प्रति किलो बिक रहे थे। करवाचौथ की पूजा के लिए थाली, लोटा, छलनी के सेट भी बाजार में उपलब्ध थे, जिनकी कीमत 200 से 350 रुपये प्रति सेट थी।
इनसेट-
गिफ्ट के लिए ऑनलाइन ऑर्डर भी
इस साल करवा चौथ पर ऑनलाइन गिफ्ट भी मंगाए जा रहे हैं। दुकानों की अपेक्षा ऑनलाइन ऑर्डर अधिक मिल रहे। पति अपनी पत्नियों को खुश करने के लिए मोबाइल ऑर्डर कर रहे हैं। डिलीवरी की तारीख भी 20 अक्टूबर ही तय की है। मोबाइल दुकानदार ऑनलाइन व्यवस्था का मुकाबला करने के लिए तरह तरह के ऑफर दे रहे हैं। हालांकि शनिवार को शहर के कई गिफ्ट की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ देखने को मिली। घर की साज-सज्जा के सामान की भी खूब बिक्री हुई।