ई-केवाईसी पूर्ण करा चुके उपभोक्ताओं को मिलेगा गैस रिफिल

  ई-केवाईसी पूर्ण करा चुके उपभोक्ताओं को मिलेगा गैस रिफिल
– उज्जवला लाभार्थियों को दीपावली के तोहफे के रूप में मिलेगा निःशुल्क रिफिल सिलेंडर
फोटो परिचय- गैस एजेंसी संचालकों के साथ बैठक करते डीएसओ।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शासन की मंशा के अनुरूप दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत उज्जवला लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में माह अक्टूबर से दिसंबर तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक निःशुल्क एलपीजी गैस सिलेंडर रिफिल प्रदान किये जाने हेतु जिला पूर्ति कार्यालय मे जिला पूर्ति अधिकारी सुनील पुष्कर की अध्यक्षता में समस्त गैस एजेंसियो के मैनेजरों एवं सेल्स आफिसरो के साथ बैठक संपन्न हुई।


बैठक को संबोधित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि उज्जवला योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी पूर्ण करा चुके उपभोक्ताओं को ही निःशुल्क गैस रिफिल किया जाये। शेष उज्ज्वला गैस उपभोक्ता, जिनके द्वारा अभी तक ई0के0वाई0सी0 नहीं करायी गयी है, वे उज्ज्वला गैस लाभार्थी निःशुल्क गैस रिफिल प्राप्त करने से पहले प्रत्येक दशा में अपनी ई0के0वाई0सी0 नजदीकी बैंक में या संबंधित गैस एजेंसी से संपर्क कर पूर्ण करा लें, ताकि निःशुल्क रिफिल सिलेंडर का लाभ मिल सके और उसकी सब्सिडी लाभार्थियों के खाते में भेजी जा सके। इस मौके पर गैस एजेंसियों के पदाधिकारी एवं सेल्स ऑफिसर सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *