कोटा चयन में साजिश का पर्दाफाश
– स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
फोटो परिचय- डीएम को शिकायती पत्र देने के लिए खड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। भिटौरा ब्लाक के ग्राम भदरसी में ब्लाक कर्मचारियों की मनमानी से गुप्त मीटिंग करके फर्जी तरीके से स्वयं सहायता समूह के रजिस्टर को छीनकर मनमाफिक व्यक्ति के नाम कोटा चयन किए जाने का पर्दाफाश करते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा।
डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम कुल्हड़पुरवा मजरे भदसरी की भोले शंकर महिला स्वयं सहायता समूह की सचिव प्रेमा देवी एवं राजरानी सदस्य हैं। ग्राम भदसरी में केसरी नारायन दुबे के नाम सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान थी। उनके निधन के बाद चयन महिला समूहों द्वारा किया जाना था लेकिन ब्लाक कर्मचारियों द्वारा मनमानी तरीके से गुप्त मीटिंग करके कोटेदार का चयन किया जा रहा है। असली महिला समूहों को नजर अंदाज करके फर्जी तरीके से लक्ष्मी महिला स्वयं सहायता समूह के रजिस्टर को छीन कर रजिस्टर में बिना चयन के दीपा देवी का नाम अंकित करके उसके पति अमित कुमार अग्निहोत्री को कोटा देने हेतु साजिश रची जा रही है। 16 अक्टूबर को कोटा चयन की मीटिंग थी जिसमें सभी महिला समूहों के प्रतिनिधियों ने विरोध किया परन्तु ब्लाक के अधिकारीगण मनमानी एवं गलत तौर पर पुनः 18 अक्टूबर को मीटिंग निश्चित कर दी है। न्यायहित में 18 अक्टूबर की मीटिंग को स्थगित कर महिला समूहों के फर्जी सदस्य दीपा देवी को हटाया जाए तत्पश्चात महिला स्वयं सहायता समूहों की मौजूदगी में कोटा चयन की कार्रवाई पूर्ण की जाए। इस मौके पर प्रेमा देवी, राजरानी, उम्रिला देवी, उमावती, मुरली देवी, मिथलेश, शोभा, प्रेमा, विमला भी मौजूद रहीं।