संयुक्त कृषि निदेशक ने खाद उपलब्धता की जानी हकीकत
– निर्धारित दर पर ही उर्वरक का किया जाए विक्रय: डा. आरके
फोटो परिचय- पीसीएफ बफर गोदाम का निरीक्षण करते संयुक्त कृषि निदेशक डा. आरके मौर्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। प्रयागराज मंडल के संयुक्त कृषि निदेशक डॉ. आरके मौर्य ने जनपद में उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण के संबंध में बुधवार को समीक्षा बैठक व निरीक्षण किया। जनपद में सहकारिता क्षेत्र में 3459 मी०टन डीएपी एवं 566 मीटन एनपीके तथा निजी क्षेत्र में 1700 मी0 टन डीएपी तथा 3534 मी0टन एनपीके उपलब्ध है। संयुक्त कृषि निदेशक ने जनपद के फुटकर एवं थोक उर्वरक विक्रेता, सहकारी समिति एवं पीसीएफ बफर गोदाम का निरीक्षण कर उपलब्ध स्टाक की जांच की। मौके पर उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि जनपद के कृषकों को उनकी जोत एवं तत्कालिक मांग के अनुसार ही पीओएस मशीन के द्वारा उर्वरक विक्रय किया जाये। किसी भी दशा में उर्वरकों की जमाखोरी न की जाए। कृषकों को निर्धारित दरों पर ही उर्वरक विक्रय किये जायें। कृषकों को संतुलित मात्रा मे ही उर्वरकों के प्रयोग एवं डी०ए०पी० के साथ-साथ एन०पी० के०, एन०पी०एस०, नैनो डी०ए०पी व यूरिया के प्रयोग के लिए भी प्रेरित किया गया। जनपद में प्रर्याप्त मात्रा में सभी प्रकार के उर्वरक उपलब्ध हैं आगे भी माह अक्टूबर एवं नवम्बर के रैक प्लान के अनुसार उर्वरकों की आपूर्ति होती रहेगी। उनके द्वारा जनपद के सभी उर्वरक निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण एवं उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए सुनिश्चित किया जाये कि कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक समय पर एवं निर्धारित दरों पर उपलब्ध होते रहें।