जीआईसी में 68 वीं जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

जीआईसी में 68 वीं जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
– जिला पंचायत अध्यक्ष के उदबोधन ने छात्रों में नवीन ऊर्जा का किया संचार
– छात्रों के जीवन में खेल उतना ही महत्वपूर्ण जितना कि पुस्तकंे: डीआईओएस
फोटो परिचय- जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मौजूद अतिथि व आयोजक।


मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। 68 वीं जनपदीय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज के क्रीडा ग्राउंड में हुआ। जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में आए आगंतुकों का प्रधानाचार्य रमाकांत सिंह ने अभिवादन करते हुए दो दिवसीय प्रतियोगिता की संक्षिप्त रूपरेखा रखी। रैली कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह की उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर आरंभ किया गया।


जिला पंचायत अध्यक्ष ने जनपद के छात्रों में खेल भावना के विकास के लिए अपने प्रेरक उद्बोधन से नवीन ऊर्जा का संचार किया। खेल में हर स्तर पर प्रत्येक खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता से खेल भावना का परिचय देते हुए अपना पूर्ण योगदान देता है। जिससे कि वह अपने प्रदेश और देश में अपने जनपद का नाम रोशन कर सके। रैली की अध्यक्षता कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने प्रतिभागी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों के जीवन में खेल उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि पुस्तकें। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल में अभिरुचि अनुसार योगदान देकर, उनके मानसिक और वौद्धिक स्तर को ऊंचा बनाता है। उद्घाटन समारोह में सह जिला विद्यालय निरीक्षक अविनाश कुमार आनंद, वित्त एवं लेखाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) प्रवीण यादव, नागेंद्र प्रताप सिंह, जिला क्रीड़ा सचिव प्रदीप कुमार सिंह, चंद्रहास आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में जनपद के सभी क्रीड़ा प्रभारी, पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज का समस्त स्टाफ एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों के साथ आए हुए प्रशिक्षको ने सहयोग किया। सभी गणमान्य अतिथियों ने मार्चपास्ट की सलामी ली तत्पश्चात सभी ने शांति एवं सौहार्द के प्रतीक कबूतर व गुब्बारों को मुक्त गगन में उड़ा कर विधिवत आरंभ की उद्घोषणा की। आगंतुकों के समक्ष सर्वप्रथम 400 मीटर की बालक सीनियर वर्ग में धावन की प्रतियोगिता आयोजित की। आगामी दो दिनों तक विभिन्न श्रेणियां में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें से चयनित विजेता खिलाड़ियों को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु चयन किया जाएगा। जनपदीय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन समारोह गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में कल (आज) अपराहन दो बजे आरंभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *