ठगी पीड़ितों ने जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट में काटा हंगामा
– डीएम को ज्ञापन सौंपकर भुगतान कराए जाने की उठाई मांग
फोटो परिचय- जुलूस निकालकर नारेबाजी करते ठगी पीड़ित।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। डेढ़ माह से अधिक समय से नहर कालोनी स्थित धरना स्थल पर अनशन पर बैठे ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के लोगों का सब्र का बांध धीरे-धीरे टूट रहा है। मंगलवार को ठगी पीड़ितों ने जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी की और कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक पत्र सौंपकर भुगतान कराए जाने की आवाज उठाई।
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के बैनर तले निवेशक नहर कालोनी प्रांगण से जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ-साथ बैनर भी लिए थे। बड्स एक्ट कानून लागू किए जाने सहित ठगी पीड़ितों का भुगतान कराए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा किया तत्पश्चात
जिलाधिकारी को नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में बड्स एक्ट 2019 के तहत भुगतान पटल खोलने व पट्टिका लगाए जाने, समझौता का लिखित निर्देश दिए जाने, जमाकर्ता के निवेश की रिसीविंग, पुलिस प्रशासन द्वारा अभिकर्ताओं का उत्पीड़न रोकने व उन्हें सुरक्षा दिए जाने, पूर्व में भुगतान के आवेदनों में हुई कार्रवाई का ब्यौरा उपलब्ध कराए जाने, धरना स्थल पर बिजली पानी साफ सफाई की व्यवस्था व मेडिकल टीम द्वारा धरना दे रहे लोगों की स्वास्थ्य की जांच एवं प्रतिदिन धरना स्थल से ज्ञापन लेने वाले अधिकारी की नियुक्ति की मांग किया। साथ ही कम्पनियों के विरुद्ध मुकदमों को बड्स एक्ट में बदलने व जनपद में अवैध निवेश कम्पनियों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की गई। इस मौके पर सूरजदीन विश्वकर्मा, अम्बिका प्रसाद, दीपक कुमार सेनी, नरेन्द्र कुमार, राम प्रकाश, गंगा प्रसाद, विजय पाल, अलीशेर, सरफराज अली, दिलशाद अहमद, अवधेश कुमार विश्वकर्मा, जगमोहन, श्याम बाबू पाल, सतीश कुमार विश्वकर्मा, लवकेश कुमार, राम प्यारे प्रभाकर, होरीलाल, आशा देवी, राम औतार भी मौजूद रहे।