सपाईयों ने पूर्व राष्ट्रपति की मनाई जयंती
– मिसाइल मैन डा. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर डाला प्रकाश
फोटो परिचय- पूर्व राष्ट्रपति के चित्र पर पुष्प अर्पित करते सपाई।
फतेहपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय में पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन के नाम से विख्यात डा. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई। सपाईयों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह यादव ने कहा कि डा. एपीजे अब्दुल कमाल ने भारत को पृथ्वी व अग्नि जैसी समृद्धशाली मिसाइल देकर देश को गौरवान्वित किया है। जिससे विश्व में भारत का नाम अग्रणी पंक्ति में शामिल हुआ। ऐसे महापुरूष को नमन करते हुए उनके बताए गए रास्ते पर चलने के लिए हम सभी समाजवादी साथी संकल्पबद्ध हैं। संचालन जिला महासचिव चौधरी मंजर यार ने किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र यादव, अरूणेश पाण्डेय, सुरिजपाल रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख रीता प्रजापति, नन्द किशोर पाल, अय्यूब खान, संदीप माली, अकील अहमद, कामता प्रसाद, कपिल यादव, इब्राहीम खान, बृजेन्द्र यादव, रिंकू यादव, शेरा यादव, राम बहादुर यादव, जगजीवन विश्वकर्मा, अजय चौधरी भी मौजूद रहे।