रेडक्रास चेयरमैन ने वृद्धाश्रम में लगाया स्वास्थ्य शिविर
– वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर वितरित कीं दवाएं
फोटो परिचय- वृद्धजन आश्रम में वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करते रेडक्रास चेयरमैन।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रेडक्रास चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने समाजकल्याण विभाग के मवइया में संचालित वृद्धाश्रम में प्रत्येक माह की भांति निःशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें उन्होने सभी वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की।
डा. अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में सभी वृद्धजनों का रक्तचाप परीक्षण के साथ उनके रोगों के हिसाब से औषधियां भी प्रदान की गई। अधिकांशतः वृद्धजन सर्दी, खांसी, बुखार, जोड़ों के दर्द सहित पाचन शक्ति संबंधित बीमारियों से ग्रसित थे। कुल 90 वृद्धजनों का परीक्षण किया गया व सभी को उनके रोगों के हिसाब से औषधि प्रदान की गई। सभी को पाचन, शक्तिवर्धक टॉनिक व खांसी के सीरप भी प्रदान किए गए तथा सभी को डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि भी प्रदान की। इस अवसर पर वार्डेन नीतू वर्मा, अशोक यादव सहित प्रमुख सहयोगी इंडियन रेडक्रास सोसाइटी होम्योपैथिक केमिस्ट एसोसिएशन के सह संयोजक अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।