अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

अत्याचार व उत्पीड़न को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: राजेश
– अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
फोटो परिचय- बैठक में भाग लेते यादव महासभा के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की मासिक बैठक आयोजित हुई। जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही कहा गया कि समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार व उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि इस पर अंकुश न लगा तो सभी पदाधिकारी धरना देने के लिए विवश हो जाएंगे।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चौधरी राजेश यादव के आवास में उन्हीं की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज में हो रहे अत्याचार व उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यादव समाज के ऊपर फर्जी मुकदमे लिखने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। यदि ऐसा ही होता रहा तो संगठन के सभी पदार्थकारी मिलकर धरने में बैठने का काम करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव अशर्फी लाल यादव ने कहा कि समाज में नौजवानों में नशा सेवन की लत बढ़ रही है। जिस कारण से समाज अंदर ही अंदर खोखला होता जा रहा है। किसी भी परिवार व समाज के लिए नौजवान ही उसका भविष्य होता है। यदि वही नशाखोरी में फंस कर अपना जीवन बर्बाद कर देगा तो भविष्य में आने वाले दिनों में परिवार समाज व देश को एक खतरनाक मोड़ पर लाकर खड़ा कर देगा। मृतक भोज जैसी कुरीति भी समाज में अपने नये स्वरूप में खूब फैल रही है। किसी की मृत्यु के पश्चात बड़े-बड़े भोजन का आयोजन करना न तो शास्त्र सम्मत है और न तो समाज के हित में है। इसलिए समाज के जागरूक प्रबुद्धजनों का कर्तव्य बनता है कि इन सामाजिक कुरीतियों को दूर करने लिए समाज में जागरूकता पैदा करने का प्रयास करें। इस मौके पर मुन्ना यादव, धीर सिंह यादव, वीर सिंह यादव, शैलेंद्र यादव, संजय यादव, धीर सिंह यादव, नमिता सिंह यादव सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *