पीड़ित परिवार को दी आर्थिक सहायता, घटना की जांच करवाए जाने की मांग

 हत्यारोपियों पर हो सख्त कार्यवाही: प्रदेश अध्यक्ष
– पीड़ित परिवार को दी आर्थिक सहायता, घटना की जांच करवाए जाने की मांग
फोटो परिचय- परिवारीजनों से वार्ता करते एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़  बिंदकी, फतेहपुर। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी नेता की हत्या पर अफसोस जाहिर किया। परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाते हुए उन्हें एक लाख का चेक सौंपा। साथ ही पार्टी द्वारा हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने हत्या की घटना में दो के अलावा अन्य लोगों के शामिल रहने की संभावना जताते हुए पूरे मामले की बारीकी से जांच करके आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की।


नगर के मोहल्ला मुगलाही निवासी एआईएमआईएम युवा इकाई के जिलाध्यक्ष मेराज अंसारी की चार दिन पहले औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अशोकनगर, बाबनपुर में एक घर में हत्या कर शव को बेसमेंट में डाल दिया गया था। हत्या की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद हत्या आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी मामले को लेकर शाम तीन बजे एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली नगर के मोहल्ला मुगलाही हत्या का शिकार हुए पार्टी नेता के घर पहुंचे। उन्होंने मृतक मेराज अंसारी के पिता रियाज अहमद, मां नूर अख्तर तथा भाई अनस व अजला तथा बहनों से मुलाकात किया। उन्होंने हत्या की घटना पर अफसोस और दुख जताया और मृतक के माता-पिता को आर्थिक सहायता हेतु एक लाख का चेक प्रदान किया। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हत्या की घटना की ठीक से जांच हो, हत्या में दंपति के अलावा अन्य लोगों के बीच शामिल होने की पूरी संभावना है। ऐसी स्थिति में औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र की पुलिस को हत्या की घटना की गहनता से जांच करना चाहिए और अन्य दोषियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री अजहर आलम खान, लईक के अलावा कानपुर नगर अध्यक्ष दिलदार गाजी, युवा इकाई कानपुर नगर अध्यक्ष उमर मारूफ, नावेद आलम, अताउल्लाह, वसीम खान, अनस अहमद तथा सभासद पप्पू शाह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *