पुरस्कार पाकर प्रसन्न हुए बच्चे, मैजिक शो का आनंद उठाते हुये तालियां बजाई

 पौत्री के जन्मोत्सव पर मेधा का हुआ अलंकरण
– पुरस्कार पाकर प्रसन्न हुए बच्चे, मैजिक शो का आनंद उठाते हुये तालियां बजाई
फोटो परिचय पौत्री के जन्मोत्सव पर मेधाओं को सम्मानित करते अतिथि।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव एवं भारतीय दोसर वैश्य समाज के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता की पौत्री सान्वी गुप्ता के जन्मोत्सव पर बच्चों के प्रतियेगी कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें तीन वर्ग बनाकर बच्चों ने सहभागिता निभाई। इसमें कक्षा 10 के बच्चे सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता में, कक्षा 6 के बच्चे कला की प्रतियोगिता में एवं एलकेजी तथा यूकेजी के बच्चों ने कला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कक्षा 10 के बच्चों में सामान्य ज्ञान में अनमोल ने प्रथम स्थान

हासिल किया। कला प्रतियोगिता में आरोही गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं आव्या तथा सान्वी ने एलकेजी तथा अपर यूकेजी में सुलेख प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, प्रथम स्थान हासिल किया। सभी मेधावियों का परिषद के जिलाध्यक्ष अरूण जायसवाल एवं महासमिति के जिलाध्यक्ष नरायण गुप्त ने सफलता पाये बच्चों को पुरस्कृत करते हुये सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पुरस्कार पाकर बच्चे आनंदित हुये। इस अवसर पर रामू जादूगर रमेश चंद्र श्रीवास्तव अवकाश प्राप्त कानूनगो ने अपने कौशल द्वारा मैजिक शो का प्रदर्शन करते हुये दर्शकों का मन मोह लिया। विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चे व परिवार के लोग आनंदित हुये। राष्ट्रीय वरिष्ठ

उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से प्रतिभाओं का विकास होता है और बच्चों में प्रतिस्पर्धा का भाव जगता है जिससे वह आगे बढने में सफल होते है। परिषद के जिलाध्यक्ष अरूण जायसवाल ने कहा कि समय समय पर प्रतिभाओं को उनकी प्रतिभा के आधार पर सम्मानित करते रहना चाहिये। जिससे की पीछे की पंक्ति में खडे हुये बच्चों को भी आगे बढने का अवसर मिले। महासमिति के जिलाध्यक्ष नरायण बाबू गुप्ता ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रमुख रूप से गीता गुप्ता, मधु गुप्ता, नैंसी गुप्ता, मालती सोनी, सुशील गुप्ता फौजी, रज्जन गुप्ता, आशीष गुप्ता, सोनू गुप्ता, मनभावन अवस्थी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *