लख्पति दीदियों ने सफलता की कहानी से सभी को किया प्रेरित

  सीआरपी व लखपति दीदी को विधायक ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
– लख्पति दीदियों ने सफलता की कहानी से सभी को किया प्रेरित
फोटो परिचय- लखपति दीदी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते विधायक राजेंद्र पटेल।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। विकास भवन सभागार में दीनदयाल अन्त्योदय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत लखपति सीआरपी एवं लखपति दीदी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, क्षेत्रीय प्रबंधक बडौदा उप्र बैंक एवं उपायुक्त स्वतः रोजगार उपस्थिति के साथ विभिन्न विकास खण्डों से आयी 150 लखपति दीदीयों ने प्रतिभाग किया।


यह कार्यक्रम जपनद के साथ-साथ प्रत्येक ब्लाक एवं सकुंल सगंठनों में आयोजित किया गया। जिसमें सभी लखपति दीदी एवं सीआरपी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। लखपति दीदियों एवं लखपति सीआरपी को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया। एवं विभिन्न ब्लाकों से उपस्थित सकुंल संगठन की पदाधिकारियों को 216 स्वयं सहायता समूहों हेतु रिवाल्विंग फण्ड की धनराशि 6480000 तथा धनराशि 22300000 बैंक ऋण का चेक भी वितरित किया। विभिन्न ब्लाकों से उपस्थित लखपति दीदियों ने अपनी सफलता की कहानी से सभी को प्रेरित किया। सीडीओ ने दीदियों को ग्रामीण स्तर पर आजीविका सवर्धन हेतु विकास की सभी लाभकारी योजनाओं से जोडने हेतु आश्वस्त किया। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिससे जनपद में लक्षित सम्भावित 73000 लखपति दीदियों को विभिन्न आजीविका से गतिविधियों से एवं अभिसरण के माध्यम से लाभान्वित कर प्रधानमन्त्री द्वारा राष्ट्र स्तर पर 3 करोड लखपति दीदी बनाये जाने की मुहिम में जनपद की अहम भूमिका निर्धारित किया जा सके। संचालन कर रहे उपायुक्त स्वतः रोजगार ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री के 3 करोड़ लखपति दीदी बनाये जाने के सपने को जनपद स्तर पर हर सम्भव प्रयास कर सफल बनाने हेतु हम प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *