मुंबई: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत फडनवीस सरकार ने सोमवार को ‘महाराष्ट्र पर्यटन सुरक्षा बल (पर्यटन मित्र)’ स्थापित करने की घोषणा की। इन ‘पर्यटन मित्रों’ का काम राज्य में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा करना होगा।
राज्य के पर्यटन मंत्री शंभुराज देसाई ने कहा, “पर्यटकों की सुरक्षा के लिए इस बल को तैनात किया जाएगा। कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे पर्यटकों का मार्गदर्शन और सुरक्षा कर सकें।”
उन्होंने यह भी कहा कि एक से चार मई तक सतारा में आयोजित होने वाले महाबलेश्वर महोत्सव के दौरान पर्यटन सुरक्षा बल को पायलट आधार पर लॉन्च किया जाएगा।
उन्होंने कहा, “भारत के विभिन्न राज्यों और विदेशों से बड़ी संख्या में पर्यटक विभिन्न स्थलों की यात्रा करने के लिए महाराष्ट्र आते हैं, इसलिए पर्यटकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।”
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी।