तिहरा हत्याकाण्ड: महासभा ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, उठाई मांगे

  तिहरा हत्याकाण्ड: महासभा ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
– डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन, उठाई मांगे
फोटो परिचय- डीएम को ज्ञापन सौंपते अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी।
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में हुए तिहरे हत्याकाण्ड के मामले में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने के साथ ही पीड़ित परिवार को पांच करोड़ की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की।


अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर व जिला महामंत्री रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में मृतक के परिवारीजनों व भांजे अभिनव सिंह के साथ क्षत्रिय समाज के लोगो नें प्रदर्शन किया। डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा। जिसमें बताया कि हथगाम थाने के अखरी गांव में तिहरा हत्याकाण्ड हुआ। इस सामूहिक हत्याकांड के आरोपितों के विरुद्ध शीघ्रता से आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित कर मामले को फास्ट्र ट्रैक कोर्ट सुनाई कराए जाने व परिवारीजनों को पांच करोड़ की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के साथ ही मृतक अनूप सिंह की पत्नी मनीषा की सरकारी नौकरी में नियुक्ति करने, बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु सरकारी स्पोर्ट कॉलेज में एडमिशन कराए जाने, उनके जीवन की सुरक्षा हेतु मनीषा सिंह के नाम शस्त्र लाइसेंस तुरंत जारी करने की मांग की। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि जिस दरोगा ने मृतक विनोद सिंह के साथ गाली गलौज किया था उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी की जाए।

इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रयागराज मण्डल उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह चैहान, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजय सिंह, महिला जिलाध्यक्ष रंजना सिंह चैहान, सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आरपी सिंह भदौरिया, युवा महिला जिलाध्यक्ष कल्पना सिंह, युवा जिलाध्यक्ष अमित परिहार, रवि प्रताप परिहार, अरविन्द पाल सिंह, भूपेंद्र सिंह चैहान, पिंटू सिंह सेंगर, लोकेन्द्र सिंह, लालजीत सिंह, अनिल सिंह, दीपक सिंह, मोनू सिंह, राज भदौरिया, रामशरण सिंह, देवेंद्र सिंह चैहान, समरजीत चैहान, दीपक चैहान, प्रदीप सिंह, हर्षन्द्र सिंह, जब्बर सिंह, अखिलेन्द्र प्रताप सिंह चैहान, सुखराम सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *