सड़कों व गलियों से कूड़ा-कचरा हटाकर एंटी लार्वा का किया छिड़काव

  पालिका ने अस्ती वार्ड में चलाया व्यापक सफाई अभियान
– सड़कों व गलियों से कूड़ा-कचरा हटाकर एंटी लार्वा का किया छिड़काव
फोटो परिचय- अस्ती वार्ड में नाली को साफ करता कर्मचारी।
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। नगर पालिका परिषद ने बुधवार को अस्ती वार्ड में संचारी रोग अभियान के अंतर्गत एक व्यापक सफाई अभियान चलाया। अभियान का मुख्य उद्देश्य आगामी मानसून के मौसम को देखते हुए वार्ड में संचारी रोगों के प्रसार को रोकना है।
सुबह से ही नगर पालिका परिषद की टीमों ने वार्ड अस्ती में विभिन्न क्षेत्रों में सफाई कार्य शुरू कर दिया। नालियों की सफाई की गई, सड़कों और गलियों से कूड़ा-कचरा हटाया गया और सार्वजनिक स्थानों पर उगी झाड़ियों की कटाई की गई। इसके अतिरिक्त, मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया और मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए फॉगिंग भी कराई गई। इस महत्वपूर्ण सफाई अभियान का निरीक्षण स्वयं अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार ने किया। उन्होंने सफाई कर्मियों के कार्यों का जायजा लिया और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी ने वार्ड के नागरिकों से भी बातचीत की और उन्हें संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया। ईओ ने बताया कि नगर पालिका परिषद संचारी रोगों की रोकथाम के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इस तरह के सफाई अभियान नियमित रूप से अन्य वार्डों में भी चलाए जाएंगे। उन्होंने वार्ड अस्ती के नागरिकों से अपील किया कि वे भी अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखें और नगर पालिका परिषद के इस प्रयास में सहयोग करें। अभियान के दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार, केआर चंद्राकर, मोहम्मद हबीब, सुपरवाइजर धर्मेंद्र सिंह अपनी पूरी टीम के साथ सक्रिय रूप से लगे रहे। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सफाई कार्यों का नेतृत्व किया और यह सुनिश्चित किया कि अभियान प्रभावी ढंग से संचालित हो। इस व्यापक सफाई अभियान से स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने नगर पालिका परिषद के इस प्रयास की सराहना की और उम्मीद जताई कि इस तरह के नियमित अभियानों से वार्ड में संचारी रोगों के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *