पूनम प्रथम, लायबा द्वितीय व शिवानी ने हासिल किया तृतीय स्थान

  महिला महाविद्यालय में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता
पूनम प्रथम, लायबा द्वितीय व शिवानी ने हासिल किया तृतीय स्थान
फोटो परिचय- कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ता।
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्राचार्य डॉ0 गुलशन सक्सेना की अध्यक्षता में भारतीय संविधान के 75 वर्ष प्रासंगिक या अप्रासंगिक विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन अंग्रेजी विभाग एवं संस्कृत विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
प्रो. प्रशांत द्विवेदी ने कहा कि 75 वर्ष के उपरांत भारतीय संविधान आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना वह अपने अधिनियमन के समय था। समय-समय पर परिस्थितियों की मांग पर संविधान संशोधन होते रहते हैं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूनम, द्वितीय स्थान लायबा एवं तृतीय स्थान शिवानी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 चारू मिश्रा ने किया। इसी क्रम में महाविद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तबला विभाग के संयोजकत्व में प्राचार्य प्रोफेसर गुलशन सक्सेना समस्त प्राध्यापकों एवं छात्राओं द्वारा छायादार एवं फलदार लगभग पन्द्र पौधों का महाविद्यालय में आरोपण किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *