UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले लाखों छात्रों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बोर्ड की हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच संपन्न हुई थीं और अब छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे हैं। अब जो सबसे बड़ी खबर है वो यह कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 2 अप्रैल को पूरा हो चुका है, इसके साथ ही रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
कब तक आएगा रिजल्ट?
बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, परिणाम तैयार होने में लगभग 15 दिन लगेंगे, इसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट अप्रैल के आखिरी सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड द्वारा हाल ही में जारी नोटिस से भी यही संकेत मिलते हैं कि अब छात्रों को लंबे इंतज़ार की ज़रूरत नहीं है। जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक लाइव होगा।
ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
-आधिकारिक वेबसाइट-upresults.nic.in पर जाएं।
-इसके बाद “High School Result 2024” लिंक पर क्लिक करें।
-अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
-सबमिट करें और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें।
एक साथ आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
पिछले साल की तरह इस बार भी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों का रिजल्ट एक साथ ही घोषित करेगा। साथ ही सभी स्ट्रीम्स (Science, Commerce, Arts) के नतीजे एक ही समय पर जारी किए जाएंगे।