साथी के निधन पर पत्रकारों ने की शोकसभा
– दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना
फोटो परिचय- मीडिया जनसंपर्क केंद्र में साथी की मौत पर मौन धारण किए पत्रकार।
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फतेहपुर--वरिष्ठ पत्रकार करुणा सिंधु चतुर्वेदी के निधन के बाद कलेक्ट्रेट स्थित मीडिया जनसंपर्क केंद्र में शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लेकर दो मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके साथ ही इस दुख की घड़ी में पारिवारीजनों को दुख सहने की भी ईश्वर से प्रार्थना की।
फतेहपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केएस चतुर्वेदी काफी मिलनसार व्यक्ति थे। उनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती। वहीं जिला पत्रकार संघ/एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने कहा कि विश्वास ही नहीं होता कि केएस चतुर्वेदी अब हम सबके बीच नहीं रहे। जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में करुणा सिंधु चतुर्वेदी एक बड़ा नाम था। उनकी अकस्मात् मौत पत्रकारों को निःशब्द कर दिया। वरिष्ठ पत्रकार श्रवण श्रीवास्तव ने कहा कि केएस चतुर्वेदी सभी को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति थे। अचानक उनका हम सबको छोड़कर जाना पत्रकारिता क्षेत्र में एक गहरा आघात है। फतेहपुर प्रेस क्लब के महामंत्री प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि केएस चतुर्वेदी ऐसे पत्रकार थे जो लोगों के अंदर उर्जा भर देते थे। वह हम सबके बीच में हमेशा यादों में रहेंगे। प्रेस क्लब आफ यूपी के जिलाध्यक्ष मो. शमशाद ने कहा कि उन्हें अब तक विश्वास नहीं हो रहा है कि केएस चतुर्वेदी हमारे बीच नहीं है। बेबाक लेखनी से उन्होने जिले में अपनी पहचान बनाई थी। उनका इस दुनिया से जाना पत्रकारिता क्षेत्र के लिए अपूर्णनीय क्षति है। इस अवसर पर पत्रकारों में विवेक श्रीवास्तव, जतिन द्विवेदी, शाहिद अली, रामबाबू चतुर्वेदी, जगन्नाथ, अरुण कुमार, धीरेंद्र श्रीवास्तव, पंकज मौर्या, इरफान काजमी, संजय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।