अब हफ्ते में सुनीं जाएंगी पत्रकारों की समस्याएं
– दिवंगत पत्रकार उग्रसेन के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाये जाने का डीएम ने दिया आश्वासन
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फोटो परिचय- (6) डीएम से मिलकर वापस आते पत्रकार।
फतेहपुर। जिला पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया व जिला पत्रकार संघ (रजि०) के अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल पत्रकारों की समस्याओं को लेकर लगातार तत्पर रहते हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह से मिलकर पत्रकारों की समस्याओं को रखा। जिसमें खागा के वरिष्ठ पत्रकार उग्रसेन गुप्ता का विगत दिनों सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी और उस पर अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होने के चलते दोनों अध्यक्षों ने उस घटना पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग रखी तो जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग से दो लाख रुपये त्वरित दिलाये जाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही पूरी घटना की जांच कराए जाने की भी बात कही। नोएडा में कार्यरत एक समाचार पत्र के पत्रकार आलोक श्रीवास्तव बिरुईहार के पास रहते हैं उनके मकान में विद्युत का अस्थाई कनेक्शन था। पिछले कई महीनों से वह फाइल लिए बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे थे लेकिन उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही थी। इस मामले को भी जिलाधिकारी के सामने रखा गया और जिलाधिकारी ने तुरंत अधिशासी अभियंता विद्युत से बात किया और आलोक श्रीवास्तव के मकान का विद्युत कनेक्शन को तत्काल स्थाई करने की बात कही। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं कहा कि पत्रकारों की कोई भी समस्या अगर उनके सामने आती है तो उसका त्वरित निराकरण होगा। वहीं अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया व शैलेन्द्र शरण सिंपल ने जनपद के पत्रकारों से कहा कि अगर कोई भी समस्या है तो उसको मुख्यालय आकर चाहे फिर मीडिया जनसंपर्क केंद्र कलेक्ट्रेट में ही अपनी बात रख दे। जिसमें हफ्ते में एक बार जिलाधिकारी से मिलकर उन समस्याओं का निराकरण करने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्रवण श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, शाहिद अली, जतिन द्विवेदी, आलोक श्रीवास्तव, हिमांशु गुप्ता सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
हफ्ते में सुनीं जाएंगी पत्रकारों की समस्याएं, डीएम से मिलकर पत्रकारों ने रखी समस्याएं
