प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को हरियाणा को देंगे बड़ी सौगात : श्याम सिंह राणा

चंडीगढ़। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को हरियाणा की जनता को बड़ी सौगात देंगे। इस दिन प्रधानमंत्री यमुनानगर में 800 मेगावाट क्षमता की थर्मल यूनिट का शिलान्यास और हिसार में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन व टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे। यह हरियाणा के लिए गर्व का क्षण होगा। यमुनानगर में शुरू होने वाली थर्मल यूनिट का निर्माण भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी परियोजनाएं प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।
कृषि मंत्री ने बताया कि इन परियोजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन के अवसर पर यमुनानगर और हिसार में आयोजित होने वाली महारैलियों में लाखों लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यमुनानगर में 12 जिलों से और हिसार में 15 जिलों से जनता पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा हरियाणा के विकास के लिए ऐतिहासिक होगा। रादौर विधानसभा क्षेत्र से भी हजारों लोग मोदी जी को सुनने पहुंचेंगे।

श्याम सिंह राणा ने यह भी कहा कि हरियाणा में सरसों और गेहूं की फसल एमएसपी पर खरीदी जा रही है। इस बार फसल की राशि सीधे किसानों के खाते में जमा की जा रही है। उन्होंने बताया कि नकली बीज और दवाइयों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी। मंडियों में खरीद केंद्रों पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि किसानों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े और फसल का एक-एक दाना खरीदा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *