ठगी पड़ित जमाकर्ता परिवार ने किया सुंदरकांड पाठ
– सरकार की सदबुद्धि के लिए ईश्वर से की प्रार्थना
फोटो परिचय- नहर कालोनी प्रांगण में सुंदरकांड पाठ करते ठगी पीड़ित।
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फतेहपुर– रामनवमी के शुभ अवसर पर ठगी पीड़ि़त जमाकर्ता परिवार की ओर से आंदोलन परिसर नहर कॉलोनी में सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया। हवन करके भगवान से प्रार्थना की गई कि सरकार को सदबुद्धि दे ताकि जिले में लाखो पीड़ि़तो की गाढ़ी कमाई हडपने वाली ठग कंपनीज एवं क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा प्रत्येक पीड़ित का भुगतान भारत सरकार द्वारा बनाये गये कानून बड्स एक्ट 2019 के तहत जमा रकम का दो से तीन गुना मिल सके। सुंदरकांड पाठ में सैकड़ो संत एवं जनमानस मौजूद रहे।
बताते चलें कि ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार एक सितंबर 2024 से अनवरत धरना प्रदर्शन कर रहा है। जिसका रविवार को 218 वां दिन रहा। आज के कार्यक्रम मुखिया राष्ट्रीय संरक्षक सूरज दीन विश्वकर्मा एवं जिलाध्यक्ष अमृतलाल के कुशल नेतृत्व मे संपन्न हुआ। इस मौके पर राकेश कुमार साहू, बिंदा प्रसाद, अंबिका प्रसाद, जगदीश, राकेश कुमार, रामसिया, प्रेम कुमार, रामशरण दास, राजकुमार गुप्ता, विनोद कुमार सोनकर, विनोद कुमार मौर्य, रामहित मौर्य, देव गुलाम, रामसरन, ओम प्रकाश साहू, संजय विश्वकर्मा, रामभवन विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, चंद्रशेखर प्रजापति, हरिओम प्रजापति, राम अवतार, सतीश कुमार विश्वकर्मा, अवधेश कुमार विश्वकर्मा, रामकरण राजपूत, रुद्रपाल शर्मा, मातादीन पाल, दयाराम राजपूत, रामकुमार आदि उपस्थित रहे।
सरकार की सदबुद्धि के लिए ठगी पड़ित जमाकर्ता परिवार ने किया सुंदरकांड पाठ
