निःशुल्क कोचिंग के लिए सात मई तक करें आवेदन

  निःशुल्क कोचिंग के लिए सात मई तक करें आवेदन
अजय सिंह अज़रा न्यूज़- फतेहपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत निःशुल्क कोंचिग के लिए सात अप्रैल से सात मई तक आवेदन करें। योजना के अन्तर्गत यूपीएससी, यूपीपीसीएस, एनडीए, सीडीएस, नीट, जेई अन्य एकदिवसीय परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जायेगी। उन्होने बताया कि आफलाइन व अभ्युदय पोर्टल के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकते है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय फतेहपुर, राजकीय पुस्तकालय (मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना पुस्तकालय) फतेहपुर, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास, महिला/बालिका फतेहपुर, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास खागा, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय खासमऊ खागा से आफलाइन निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर फोटो, आधार कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र 10 वीं, 12 वीं व स्नातक की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर रजिस्ट्रेशन करा सकतें है। प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि माह जून के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है। निःशुल्क कोचिंग का संचालन राजकीय इण्टर कालेज फतेहपुर, सुखदेव इण्टर कालेज खागा व राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय खासमऊ खागा में एक जुलाई से नवीन सत्र प्रारम्भ होगा। अधिक जानकारी के लिये मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत कोर्स कोआर्डिनेटर आनन्द कुमार त्रिपाठी मोबाइल नं0 8574138609 एवं पटल सहायक उमाशंकर सिंह मो० नं0 9129977390 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *