राज्यपाल से शराब के बम्पर आॅफर को समाप्त किए जाने की मांग

  योगी सरकार के खिलाफ आप ने किया प्रदर्शन
राज्यपाल से शराब के बम्पर आॅफर को समाप्त किए जाने की मांग
फोटो परिचय-  योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। प्रदेश की योगी सरकार द्वारा शराब पर दिए गए बम्बर आॅफर के खिलाफ शनिवार को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजकर शराब के बम्फर आफर को समाप्त करके प्रचार-प्रसार पर रोक लगाए जाने के साथ ही अन्य मांगे की गईं।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार मौर्य एडवोकेट की अगुवई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां प्रदर्शन करने के पश्चात प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर बताया कि प्रदेश की योगी सरकार ने शराब बिक्री पर दिए गए बम्फर आॅर की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा शराब की एक बोतल के साथ दूसरी व तीसरी तक बोतल मुफ्त देने की योजना ने न केवल समाज को नैतिक रूप से कमजोर किया है बल्कि यह राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य व भविष्य के लिए भी खतरा उत्पन्न कर रही है। राज्यपाल से मांग किया कि योगी सरकार द्वारा शराब पर दिए गए बम्फर आॅफर को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए, शराब के प्रचार-प्रसार पर सख्त रोक लगाई जाए, अवैध कारोबार को समाप्त किया जाए, युवाओं व समाज के अन्य वर्गों में शराब से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जाए, शराब के दुरूपयोग के कारण हो रही सामाजिक समस्याओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। इस मौके पर श्रीराम पटेल एडवोकेट, राजकरन सिंह, अगम सिंह यादव, पिंकी पटेल, शत्रुघन मौर्य, राकेश यादव, रूप किशोर, बृजेश, राजेश, अजय, शिवरतन, रामकिशोर विश्वकर्मा, मो0 शाहजहां भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *