नौसेना की शक्ति में जबरदस्त इजाफा करने वाली स्वदेशी Missile का सफल परीक्षण

नई दिल्ली । भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित वर्टिकली-लॉन्च्ड शॉर्ट-रेंज सरफेस-टू-एयर Missile का बुधवार को सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल प्रणाली भारतीय नौसेना की क्षमता और शक्ति में जबरदस्त इजाफा करेगी। Missile परीक्षण के दौरान इस अत्याधुनिक मिसाइल ने सभी तय परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को पूरी सटीकता से निशाना बनाया। परीक्षण के दौरान, मिसाइल ने लक्ष्य को पूरी तरह से नष्ट किया।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का शुभारंभ, जल्दी करें Apply

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, Missile परीक्षण ने मिसाइल की विश्वसनीयता और सटीकता को प्रमाणित किया है। परीक्षण के दौरान सभी हथियार प्रणाली तत्वों को युद्धक कॉन्फिगरेशन में तैनात किया गया था। इन हथियार प्रणाली तत्वों में स्वदेशी रेडियो फ्रिक्वेंसी सीकर, मल्टी-फंक्शन रडार और वेपंस कंट्रोल सिस्टम शामिल थे।

विशेषज्ञों का कहना है कि सभी प्रणालियों ने अपेक्षाओं के अनुसार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को आईटीआर चांदीपुर द्वारा विकसित विभिन्न रेंज उपकरणों द्वारा कैप्चर किए गए उड़ान डेटा से सत्यापित किया गया।

Missile प्रणाली देश के रक्षा अनुसंधान एवं विकास क्षमता का एक प्रमाण 

मंत्रालय ने बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय नौसेना ने 26 मार्च को ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से दोपहर करीब 12 बजे मिसाइल का परीक्षण किया। यह परीक्षण भूमि आधारित वर्टिकल लांचर से एक उच्च गति वाले हवाई लक्ष्य के खिलाफ, बहुत निकट रेंज और निम्न ऊंचाई पर किया गया। इस परीक्षण ने मिसाइल प्रणाली की नियर-बाउंड्री-लो अल्टीट्यूड क्षमता को स्थापित किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि पर डीआरडीओ, भारतीय नौसेना और रक्षा उद्योग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह Missile प्रणाली देश के रक्षा अनुसंधान एवं विकास क्षमता का एक प्रमाण है। यह मिसाइल भारतीय नौसेना की शक्ति में काफी वृद्धि करने वाली प्रणाली साबित होगी।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव तथा डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने भी डीआरडीओ, भारतीय नौसेना और इस प्रोजेक्ट से जुड़ी संबंधित टीमों को सफल Missile परीक्षण पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह मिसाइल, आधुनिक प्रौद्योगिकियों से लैस होकर सशस्त्र बलों को और अधिक तकनीकी मजबूती प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *