साध्वी की पहल: अब जल्द बनेगा कोराई बाईपास
– केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलीं साध्वी निरंजन ज्योति
फोटो परिचय- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर समस्या से अवगत करातीं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ – फतेहपुर। पूर्व राज्यमंत्री भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति ने बुधवार को भारत सरकार के मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली पहुंचकर मुलाकात की। मंत्री को शहर के बाहर के कोराई बाईपास की स्थिति से अवगत कराया।
पूर्व राज्यमंत्री ने बताया कि इस मार्ग के बनने के छह माह के अंदर ही यह मार्ग जर्जर हो गया था। इसके विषय में प्रदेश स्तर के कई अधिकारियों से वार्ता की गई। यह लोग लगभग तीन वर्षों से हमेशा टालमटोल करते रहे। इस मार्ग के न बनने की वजह से शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश होता है जिससे आए दिन दुर्घटना होती है। साथ ही शहर के सभी मार्गों पर दिन भर आवागमन भी रहता है। इस शिकायत पर मंत्री नितिन गडकरी ने तत्काल प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्गों को देख रहे अधिकारियों को बुलाकर दो माह के अंदर रोड को बनाकर तैयार करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने साध्वी से कहा कि यदि दो माह के अंदर यह रोड नहीं बनता है तो उन्हें अवगत कराए। विभाग की लापरवाही पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री की इस पहल से अब लोगों में आस जागी है कि जल्द ही कोराई बाईपास बनकर तैयार हो जाएगा। जिससे शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा और शहरियों को मार्ग दुर्घटनाओं से भी छुटकारा मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलीं साध्वी निरंजन ज्योति
