हथगाम में पूर्व मंत्री ने लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

  हथगाम में पूर्व मंत्री ने लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़–हथगाम, फतेहपुर। सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के आठ वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करते हुए विभिन्न विभागों के लाभार्थियों एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए। इस मौके पर जूनियर हाईस्कूल कुंभीपुर के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रशिक्षु एसडीएम श्वेता सिंह ने आभार व्यक्त किया। खंड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह चैहान तथा एडीओ पंचायत अनुपम शर्मा ने ने शानदार संयोजन किया। अतिथियों ने अन्नप्राशन एवं गोद भराई का कार्यक्रम संपन्न कराया। संचालन कवि एवं शायर शिव शरण बंधु ने किया। उधर ऐरायां ब्लॉक में भाजपा विधायक कृष्णा पासवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं। सभी ने भाजपा सरकार के 8 वर्षों के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर चयनित सुनैना एवं सुरेखा को नियुक्ति पत्र पूर्व राज्यमंत्री के हाथों दिया गया।


मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने योगी सरकार के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहले नियुक्तियों में भेदभाव होता था। भाजपा सरकार ने बिना किसी तरह का भ्रष्टाचार के उन्हीं को नौकरी दी जो वास्तव में पात्र थे। भाजपा सरकार सेवा, सुरक्षा और सुशासन देकर जनता को राहत दे रही है। पहले पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी का आलम था। अब अपराधी या तो जेल में है अथवा इस दुनिया में ही नहीं हैं। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनभावन शास्त्री ने सरकार के

कामकाज की जमकर सराहना की। प्रशिक्षु एसडीएम श्वेता सिंह ने आभार जताया। इसके पहले खंड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह चैहान के नेतृत्व में पूर्व मंत्री सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया जूनियर हाईस्कूल कुंभीपुर के बच्चों ने महेंद्र सिंह के नेतृत्व में शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज की ओर से मिशन शक्ति के अंतर्गत पत्रकार शेख नाजिया परवीन एवं पुलिस महिला कर्मी कुमकुम को शाल भेंट कर पूर्व मंत्री ने सम्मानित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *