ब्लाक प्रमुख ने सीएट शाॅपी का किया उद्घाटन
फोटो परिचय- शाॅपी का फीता काटकर शुभारंभ करते ब्लाक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। पांडेय टायर्स लखनऊ रोड बाईपास में सीएट शॉपी का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी ने फीता काटकर किया। प्रोप्राइटर अजय कुमार पांडेय व मनीष पांडेय ने बताया कि उपरोक्त शॉपी में सीएट टायर्स से संबंधित जैसे व्हील अलाइनमेंट, व्हील बैलेंसिंग, टायर रिप्लेसमेंट, नाइट्रोजन फिलिंग आदि सभी सेवाएं किफायती दामों पर जनपद वासियों को प्रदान की जाएगी। इस मौके पर उत्तम व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी, उत्तम व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मनोज साहू, सीएट कंपनी के रीजनल मैनेजर सुजीत सिंह राठौर, ओंकार जायसवाल एवं समस्त टीम के अलावा प्रेमदत्त उमराव, जय किशन, विजय कुमार पांडेय, मो. असलम, रेहान अहमद, वसीम अहमद, रतन, अमित अग्निहोत्री सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
शाॅपी का फीता काटकर शुभारंभ करते ब्लाक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी
