मांगी दुआएं,, प्रेस क्लब ऑफ यूपी के इफ्तार पार्टी में उमड़े रोजदार

 रोजा इफ्तार पार्टी में उमड़े रोजदार
मुल्क की तरक्की व मगफिरत की मांगी दुआएं
फोटो परिचय-  इफ्तार पार्टी में शामिल रोजदार।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिला संगठन मंत्री मो. अनस ने शहर के उत्तरी मुराइनटोला स्थित अपने आवास पर रमजान के पाक महीने में रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारियों के अलावा रोजदारों ने शिरकत की।
रोजा इफ्तार पार्टी की तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई थी। निर्धारित समय पर उपस्थित हुए सभी रोजदारों ने रोजा खोला और अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क की तरक्की व मगफिरत की दुआएं मांगी। इस दौरान आए हुए लोगों का आभार जिला संगठन मंत्री मो. अनस ने जताया। इस मौके पर प्रेस क्लब ऑफ यूपी के जिलाध्यक्ष मो. शमशाद, जिला उपाध्यक्ष अजहर उद्दीन, जिला सचिव इरफान काजमी, प्रचार मंत्री मो. शाहिद, डा. शकील, मो. शमीम, मो. अनीस सहित बड़ी संख्या में रोजदार भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *