राधा-कृष्ण व शिवजी की मसाने की होली रही आकर्षण का केंद्र

राधा-कृष्ण व शिवजी की मसाने की होली रही आकर्षण का केंद्र
– राधा-कृष्ण व शिवजी की मसाने की होली रही आकर्षण का केंद्र
– रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन ने कराया होली मिलन, किया स्वागत
फोटो परिचय- राधा-कृष्ण की फूलों की होली का कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान, डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक बैंक्वेट हाल में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। संचालन चेयरमैन ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजकुमार मौर्य उपस्थित रहे।
डॉ अनुराग ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को बैज अलंकृत, माल्यार्पण, अबीर लगाकर, शाल व होली की टोपी पहनांकर तथा तुलसी का पौधा भेंटकर स्वागत किया। साथ ही सभी सदस्यों को अबीर लगाकर व होली की टोपी पहनांकर स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ तत्पश्चात राधा कृष्ण की फूलों की होली, शिवजी की मसाने की होली जैसे कई मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। साथ ही डॉ विवेक द्वारा गीत, वर्षा श्रीवास्तव द्वारा महिला सशक्तिकरण पर कविता, विजयशंकर मिश्र, सीमा बाजपेयी ने गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बांधी। रक्तदानी सर्वेश गुप्ता, सुरेश श्रीवास्तव, चैतन्य कुमार, शहनूर आलम व कैलाश मानस ब्लड बैंक को माल्यार्पण व उपहार भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही डॉ अनुराग ने उपस्थित सभी सदस्यों व उनके परिवारीजनों को चिकनपॉक्स से बचाव हेतु होम्योपैथिक औषधि दी। अंत में सभी ने स्वरूचिभोज का आनंद लिया। इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा, उत्तरी मंडल अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सभासद विनय तिवारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे, महामंत्री विजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चैहान, सीएमएस डॉ प्रभाकांत सिंह, आशीष गौड़ एडवोकेट, राकेश वर्मा एडवोकेट, सुशील मिश्रा एडवोकेट, श्रवण कुमार गौड़ एडवोकेट, विजय शंकर मिश्र एडवोकेट, दीपक कुमार सभासद सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *